पुरुलिया: जानकारी के अनुसार झालदा प्रखंड – 2 के बामनिया बेलाडी ग्राम पंचायत अंतर्गत बरुयाकोचा से पाडुया जानेवाली संपर्क रास्ता शालदह नदी है। इस नदी पर पुल न होने के कारण बरसात के दिनों में बरुआकोचा, पटमदी, नवागोर समेत कई गांवों के ग्रामीणों को बेगुनकोदर, चतांबरी हाईस्कूल, कोटशिला बाजार समेत कई गांवों से आवागमन में परेशानी होती है, साथ ही छात्र-छात्राओं को भी बहुत परेशानी होती है। ग्रामीणों की शिकायत है कि सड़क तो है, लेकिन उसे पार करने के लिए छह किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ता है।
इस संबंध में गांव के दारिक सिंह मुरा और संतोषी मुर्मू ने बताया कि शालदाहा नदी पर पुल नहीं होना हमारी पुरानी समस्या है। चुनाव के दौरान नेताओं ने वादा तो किया था, लेकिन काम नहीं हुआ। जिसके कारण हर साल मानसून में नदी में पानी बढ़ने पर संपर्क टूट जाता है। इसलिए कुछ नजदीकी गांवों के लोगों की मेहनत से मानसून से पहले नदी पर एक अस्थायी पुल बनाया जा रहा है। उन्होंने प्रशासन से तुरंत इस नदी पर लोगों के सुविधार्थ पुल का निर्माण कराए जाने की मांग की।
हालांकि बामनिया बेलाड़ी ग्राम पंचायत के प्रधान परी कैवर्त ने कहा कि उन्होंने समस्या के बारे में सुना है। लेकिन पंचायत से इतना बड़ा पुल बनवाना संभव नहीं है। इसलिए वे इस मामले को उच्च अधिकारियों के ध्यान में लाएंगी, ताकि उस क्षेत्र के लोगों की समस्या का समाधान हो सके।