जामुड़िया जामुड़िया के चुरुलिया मे सीपीआई(एम) ने कोयला खनन क्षेत्र में चल रही अनियमितताओं और स्थानीय जनता की उपेक्षा के खिलाफ चुरुलिया स्थित पीडीसीएल कोयला खनन कंपनी के कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। सीपीआई(एम) कार्यकर्ताओं ने 11 सूत्री मांगों को लेकर विरोध जताया और कंपनी प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा.इससे पहले सीपीआई(एम) द्वारा चुरुलिया के चौधुरी पोखर से एक रैली के निकाली गई जो नारों और लाल झंडों के साथ कंपनी गेट तक पहुँची। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को बाउंड्री के भीतर घुसने से रोका, लेकिन सीपीआईएम कार्यकर्ता गेट पर चढ़ गए और जबरन घुसने की कोशिश की, जिसके बाद कंपनी के सुरक्षा गार्डों को गेट खोलना पड़ा। इस दौरान सीपीआईएम नेता मनोज दत्ता ने कहा कि स्थानीय बेरोजगार युवाओं को स्थायी रोजगार दिया जाये किसी भी गांव या बस्ती को बिना पुनर्वास के नहीं हटाया जाए कंपनी प्रदूषण नियंत्रण के लिए प्रभावी कदम उठाये यहां स्वास्थ्य और शिक्षा सुविधाओं का विस्तार किया जाये CSR योजनाओं के तहत इलाके का विकास हो आगे उन्होंने कहां अगर कंपनी और प्रशासन ने जल्द मांगें नहीं मानीं, तो यह आंदोलन और उग्र रूप लेगा।