जामुड़िया। जामुड़िया के चुरुलिया मे भाजपा ग्रामीण मंडल की ओर से स्थानीय समस्याओं को लेकर चुरुलिया पंचायत कार्यालय का घेराव किया गया.इस उपरांत भाजपा ने पंचायत कार्यालय समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया। सर्वप्रथम भाजपा द्वारा चुरुलिया हाटतला से एक रैली निकाली गई,उसके बाद यह रैली पंचायत कार्यालय तक पहुंची,जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने पंचायत प्रधान को 12 सूत्रीय मांगों के समर्थन मे एक ज्ञापन सौंपा। इस दौरान पंचायत कार्यालय परिसर में भाजपा कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ जुटी रही, जिससे माहौल काफी गर्मा गया। हालांकि प्रशासन की ओर से किसी भी प्रकार की टकराव की स्थिति से बचने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया था, जिससे शांति बनी रही। इस मौके पर भाजपा के जिला अध्यक्ष देवतनु भट्टाचार्य,अरिजीत राय,तापस राय, संतोष सिंह,साधन माझी,अपूर्व हाजरा,पिनकी राय,अनुरुद्ध पासवान,दयामय नंदी,गोपी पात्रा, ब्रिजमोहन पासवान,समेत सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए। भाजपा ने आरोप लगाया कि चुरुलिया की जनता पानी, सड़क, बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं से वंचित है, लेकिन पंचायत और प्रशासन आंख मूंदे बैठे हैं। जिससे यहां के लोगों को कई सालों से पंचायत की अनदेखी झेलनी पड़ी है आगे उन्होंने कहां अगर 15 दिनों के भीतर इन मांगों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई, तो हम पूरे ब्लॉक में सड़क जाम और पंचायत कार्यालयों का घेराव करेंगे। यह तो सिर्फ शुरुआत है।”