कोलकाता, 7 जून । ईद-उल-अजहा के पावन अवसर पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्यवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने अपने संदेश में प्रदेश और देशवासियों के लिए दिल से शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए भाईचारे और शांति की भावना को आगे बढ़ाने का आह्वान किया।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि यह पर्व बलिदान, श्रद्धा और मानवता की मिसाल है। उन्होंने प्रदेशवासियों से एकजुटता के साथ त्योहार मनाने की अपील की।
वहीं, सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने भी ईद-उल-अजहा की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने अपने संदेश में कहा, “यह त्योहार हमें आस्था, बलिदान और करुणा के मूल्यों की याद दिलाता है। यह हमें एकता, विनम्रता और मानवता की सेवा के सिद्धांतों को अपनाने के लिए प्रेरित करता है।”
अभिषेक बनर्जी ने आगे कहा कि सच्ची भक्ति एक-दूसरे की परवाह करने और न्यायपूर्ण एवं समावेशी समाज के निर्माण के लिए मिलकर काम करने में है। उन्होंने सभी को शांति, समृद्धि और सौहार्द की कामना की।
प्रदेश में मुस्लिम समुदाय ने शनिवार को पूरे श्रद्धा और भक्ति के साथ ईद-उल-अजहा मनाई। मस्जिदों में विशेष नमाज अदा की गई और सामाजिक सौहार्द का संदेश दिया गया।