भारतीय संस्कृति संवर्धन समिति का संस्कार शिविर संपन्न

 

कोलकाता, 7 जून । भारतीय संस्कृति संवर्धन समिति के तत्वावधान में गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी दो दिवसीय ग्रीष्मकालीन “संस्कार शिविर 2025” का आयोजन स्थानीय महर्षि दधिची भवन में शनिवार को संपन्न हुआ। ध्यातव्य है कि इस वर्ष 65 बच्चों ने शिविर में भाग लिया।
कार्यक्रम का आरंभ भारत माता की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रजज्वलं के साथ किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप मे विशिष्ट समाजसेवी महावीर बजाज, ब्रह्मानंद बंग, आचार्य राकेश पांडे एवं शैलेश बागड़ी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। ब्रह्मा नंद बंग ने अनुशासन एवं श्री महावीर बजाज ने राष्ट्रभक्ति के बारे में बताया। आचार्य राकेश पांडे ने बच्चों को बताया कि कोई भी देश महान तब बनता है जब उसके नागरिक महान हो। अच्छे संस्कार जीवन को महान बनाता है इसलिए अच्छे संस्कारों को ग्रहण करने की आवश्यकता है।

इस शिविर में छह से 14 वर्ष के बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया तथा शिक्षा, संस्कृति और मनोरंजन से भरपूर गतिविधियों का आनंद उठाया। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में भारतीय संस्कृति के मूल्यों का संचार करना तथा रचनात्मक प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देना था।
इस कार्यक्रम की मुख्य गतिविधियां (श्लोक वाचन, देशभक्ति गीत,आत्मरक्षा प्रशिक्षण, चित्रकला व पेंटिंग, क्ले आर्ट, ब्रैन गेम, नृत्य प्रतियोगिता, खेलकूद इत्यादि थे।

कार्यक्रम का समापन बच्चों की प्रस्तुतियों और प्रमाण पत्र, एवं उपहार वितरण के साथ हुआ। शिविर को सफल बनाने में संजय मंडल, पूनम गोंड (संयोजिका), नितिन आर्य, कमल शाह, रोहित शर्मा, प्रीति सेठिया, कौशिक घोष, राजकुमार भाला, रेणुका शर्मा व अन्य सक्रिय थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?