गर्मी में राहत के लिये हजारों राहगीरों को कैरी का शीतल शर्बत वितरण

हरियाणा नागरिक संघ का सेवा कार्य ।

कोलकाता । हरियाणा नागरिक संघ के कार्यकर्ता अध्यक्ष बाबूलाल धनानिया, सचिव गोरधन निगानिया के निर्देशानुसार 2 मई से प्रतिदिन हजारों राहगीरों को कैरी का शीतल शर्बत वितरण कर रहे हैं । द्वारिका प्रसाद अग्रवाला ने बताlया भीषण गर्मी में नागरिकों को राहत देने के उद्देश्य से सेवा कार्य 9 जून तक करने की योजना है । राजकुमार चांदवासिया, मनोज लुहारीवाला, विकास गोयल, सुभाष चंद जैन, कमलेश हेतमपुरिया (विक्की), मोहन गोयल, विजय निगाणिया, गोविन्द खरकिया, विजय खोरडिया, श्याम सुन्दर बंसल, रमेश रविदास एवं कार्यकर्ता सक्रिय हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?