रणबीर कपूर की ‘रामायण’ में एक्ट्रेस काजल अग्रवाल हुई एंट्री

काजल अग्रवाल

नितेश तिवारी के निर्देशन में बनने वाली बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘रामायण’ को लेकर लंबे समय से चर्चा जारी है। जैसे ही रणबीर कपूर के इस मेगा प्रोजेक्ट से जुड़ने की खबर सामने आई, फैंस का उत्साह चरम पर पहुंच गया। फिल्म में रणबीर भगवान श्रीराम की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि साई पल्लवी को माता सीता के किरदार में कास्ट किया गया है। सुपरस्टार यश रावण के दमदार रोल में नजर आने वाले हैं। अब इस भव्य स्टारकास्ट में एक और नाम जुड़ गया है। अभिनेत्री काजल अग्रवाल की एंट्री ‘रामायण’ में हो चुकी है, जिससे फिल्म को लेकर दर्शकों की उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक काजल अग्रवाल अब फिल्म ‘रामायण’ की स्टारकास्ट का हिस्सा बन गई हैं। वह फिल्म में रावण की पत्नी मंदोदरी का किरदार निभाती नजर आएंगी, जिसे सुपरस्टार यश निभा रहे हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग अब अपने अंतिम चरण में है। दिलचस्प बात यह है कि यह पहला मौका होगा जब यश और काजल अग्रवाल एक साथ स्क्रीन स्पेस साझा करेंगे। इससे पहले मंदोदरी के रोल के लिए साक्षी तंवर के नाम की चर्चा थी, लेकिन खुद साक्षी ने इन खबरों को महज अफवाह बताते हुए खारिज कर दिया था।

‘रामायण’ की स्टारकास्ट को लेकर लगातार नए अपडेट सामने आ रहे हैं। लक्ष्मण की भूमिका के लिए पहले ही रवि दुबे के नाम पर मुहर लग चुकी है, जबकि रावण के भाई विभीषण के किरदार के लिए मेकर्स ने विजय सेतुपति से संपर्क किया है। वहीं, भगवान हनुमान के दमदार किरदार के लिए सनी देओल का नाम सामने आ रहा है। इसके अलावा रकुल प्रीत सिंह फिल्म में शूर्पणखा की भूमिका निभाती नजर आएंगी। इस महाकाव्य फिल्म को दो भागों में रिलीज किया जाएगा। इसका पहला भाग दिवाली 2026 पर सिनेमाघरों में दस्तक देगा, जबकि दूसरा भाग दिवाली 2027 में रिलीज किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?