फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ में नहीं दिखेंगे परेश रावल

परेश रावल

आने वाले समय में कई बड़ी फिल्मों के सीक्वल दर्शकों के सामने पेश होने वाले हैं। इन्हीं में से एक है लोकप्रिय कॉमेडी फ्रेंचाइज़ी ‘हेरा फेरी’ का तीसरा भाग। ‘हेरा फेरी 3’ का इंतज़ार फैन्स लंबे समय से कर रहे हैं। इस फ्रेंचाइज़ी में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की तिकड़ी ने पहले दो भागों में दर्शकों को खूब हंसाया था। इनकी केमिस्ट्री ही फिल्म की जान मानी जाती रही है, लेकिन अब इस फिल्म से जुड़ी एक खबर सामने आई है, जो फैंस को झटका दे सकती है।

‘हेरा फेरी 3’ को लेकर जो अटकलें चल रही थीं, उन पर अब खुद परेश रावल ने ही विराम लगा दिया है। मीडिया से बातचीत में उन्होंने साफ कर दिया है कि वह अब इस फिल्म का हिस्सा नहीं हैं। माना जा रहा है कि परेश रावल और फिल्म के निर्माताओं के बीच कुछ मतभेद हुए, जिसके चलते उन्होंने इस प्रोजेक्ट से दूरी बना ली। परेश रावल ने ‘हेरा फेरी’ सीरीज़ में बाबूराव गणपत राव आप्टे उर्फ बाबू भैया का किरदार निभाकर दर्शकों के दिलों में खास जगह बना ली थी। उनकी टाइमिंग, एक्सप्रेशन और संवाद अदायगी आज भी फैंस को गुदगुदा देती है। यही वजह है कि फैंस के लिए बाबू भैया के बिना ‘हेरा फेरी’ की कल्पना करना भी मुश्किल है।

साल 2022 में जब अक्षय कुमार ने ‘हेरा फेरी 3’ की स्क्रिप्ट से असंतुष्ट होकर फिल्म से किनारा कर लिया था, तो फैंस ने सोशल मीडिया पर खुलकर नाराजगी जताई थी। उनकी प्रतिक्रियाओं और भारी विरोध के बाद ही मेकर्स ने प्रयास करके अक्षय को दोबारा इस प्रोजेक्ट से जोड़ा। अब जब फिल्म में सब कुछ पटरी पर आता दिख रहा था, तो परेश रावल का इससे अलग हो जाना एक और बड़ा झटका बनकर सामने आया है। गौरतलब है कि परेश, यानी हमारे चहेते बाबू भैया, इस फ्रेंचाइज़ी की आत्मा माने जाते हैं। उनकी जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग और संवाद अदायगी ने ही ‘हेरा फेरी’ को एक कल्ट कॉमेडी बनाया था। ऐसे में तीसरे भाग में अगर बाबू भैया की कमी रही, तो न सिर्फ फिल्म की आत्मा अधूरी लगेगी बल्कि दर्शकों को भी इसकी कमी बेहद खलेगी।

हाल ही में यह खबर सामने आई थी कि आईपीएल 2025 के खत्म होने से पहले ‘हेरा फेरी 3’ से जुड़ा टीजर रिलीज कर दिया जाएगा। इस बात की पुष्टि खुद सुनील शेट्टी ने एक इंटरव्यू में की थी। सुनील ने बताया था कि टीजर की शूटिंग पूरी हो चुकी है और फिल्म का पहला सीन भी शूट कर लिया गया है। ऐसे में माना जा रहा था कि फिल्म की तैयारियां अब तेजी से आगे बढ़ रही हैं। लेकिन अब जब ऐन मौके पर परेश रावल ने फिल्म से अलग होने का फैसला किया है, तो यह न सिर्फ दर्शकों के लिए, बल्कि मेकर्स के लिए भी एक बड़ा झटका साबित हो सकता है। टीजर और शूटिंग की हलचल के बीच परेश का इस तरह पीछे हटना फिल्म की योजनाओं को प्रभावित कर सकता है

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?