आसनसोल। भारतीय जनता पार्टी भारत-पाकिस्तान युद्ध में ऑपरेशन सिंदूर के सेना अभियान के राजनीतिक लाभ लेने के लिए देश भर में तिरंगा जुलूस निकाल रही है इस पर सख्त नाराजगी जताते हुए शिल्पांचल के जाने-माने वरिष्ठ अधिवक्ता एवं समाजवादी राजद नेता नंद बिहारी यादव ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी संघ का राजनीतिक मुखौटा है और यह एक आतंकवादी संगठन है जो भगवा धर्म के आड़ में छुपा हुआ है और भाजपा को उन्होंने कहा कि इन्हें तिरंगा छूने का भी हक नहीं है क्योंकि इन्होंने संघ के कार्यालय पर 52 वर्षों तक तिरंगा नहीं फहराया और देश के आजाद होने के बाद उन्होंने तिरंगा को पैर तले कुचला था इनको तिरंगा जुलूस निकालना तो दूर की बात ही है छूने तक का हक नहीं है श्री यादव ने कहा कि भाजपा का राजनीतिक मुखौटा पूरे देश के सामने यह खुलकर आ गया है चुके इसका जड़ आरएसएस संघ जो एक आतंकवादियों का संगठन है जिसने देश में आजादी के बाद से दंगे फसाद और बम विस्फोट करवाई और देश में जितने भी आतंकवादी हमले हुए हैं उसमें आरएसएस संघ का मुख्य भूमिका रहा है इसका उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि मालेगांव बम विस्फोट कांड में प्रज्ञा ठाकुर को दोषी करार दिया गया है जिसमें जांच एजेंसी ने उन्हें फांसी की सजा मांग की है और वह भाजपा की सांसद है और इस मालेगांव बम विस्फोट में अन्य जो आतंकवादी सह अभियुक्त है वह सभी विश्व हिंदू परिषद भाजपा एवं हिंदू से संबंधित पार्टी के लोग हैं श्री यादव ने बीजेपी को बेसर एम था पार्टी बताया उन्होंने कहा कि भी से विस्तार में जैसे झूठा पति से पार्टी होता है इसे शर्म नहीं है जिसमें तिरंगा को पैरों तले कुचला आज वह तिरंगा के आड़ में अपना आतंकवाद का चेहरा छुपाना चाहती है उन्होंने कहा कि इस देश के लिए गणतंत्र भारत के लिए भाजपा खतरा है और देश की जनता बीजेपी को पूरी तरह से साफ कर देगी क्योंकि जनता जाग चुकी है और जनता इनका चेहरा जो असल रूप है वह पहचान चुकी है क्योंकि यह देश के सबसे बड़े आंतरिक आतंकवादी हैं जो विदेशी शक्तियों से मिलकर भारत में दंगे फसाद और आतंकवादी हमले करते हैं