जामुड़िया। ईसीएल के कुनुस्तोड़िया क्षेत्र में एक विशेष अभियान के तहत लीगल संबंधी एक महत्वपूर्ण जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसका उद्देश्य क्षेत्र में पदस्थापित कार्मिक अधिकारियों को वैधिक प्रावधानों की व्यावहारिक जानकारी उपलब्ध करवाना तथा सीजीआईटी व विभिन्न न्यायालयों में लंबित कंपनी मामलों के त्वरित निबटान की प्रक्रिया संबंधी प्रशिक्षण देना था। इस मौक़े पर ईसीएल मुख्यालय से महाप्रबंधक (विधि) श्री अशोक कुमार पात्र मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इनके साथ विधि विभाग से प्रबंधक (विधि) श्री आशुतोष मौर्य, उप प्रबंधक (विधि) श्री स्नेह तिवारी व सहायक प्रबंधक (विधि) श्री सौरभ सोनी की भी उपस्थिति रही। प्रतिभागियों के रूप में कुनुस्तोड़िया क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक श्री संदेश वडाड़े के नेतृत्व में क्षेत्र के सभी कार्मिक प्रबंधक शिविर में सम्मिलित होकर लाभान्वित हुए। सभी अतिथियों का स्वागत कुनुस्तोड़िया क्षेत्रीय महाप्रबंधक श्री सुभाष चंद्र मित्रा ने किया।