आसनसोल l पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्दवान जिले के आसनसोल अन्तर्गत बाराबनी थाना क्षेत्र के पुछड़ा ग्राम पंचायत अंतर्गत मदनपुर गांव से एक 33 वर्षीय युवक शरीफ मीर को पुलिस ने देशविरोधी गतिविधियों के आरोप में गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने फेसबुक पर “पाकिस्तान जिंदाबाद” के नारे लगाते हुए एक पोस्ट डाली थी, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इस देशविरोधी पोस्ट ने क्षेत्र में तनाव का माहौल पैदा कर दिया है। पुलिस ने आरोपी के मोबाइल फोन को जब्त कर लिया है। जिस मोबाइल से पोस्ट की गई थी और उसे फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जा रहा है।
आरोपी शरीफ मीर ने न सिर्फ पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाए, बल्कि एक प्रतिष्ठित अखबार के खिलाफ भी अपमानजनक टिप्पणियां कीं, जिससे मामला और भी गंभीर हो गया। यह पोस्ट फेसबुक पर शेयर होने के बाद प्रशासन और स्थानीय लोगों में नाराजगी फैल गई। शरीफ मीर पेशे से ड्राइवर है और जामुरिया की एक निजी आयरन स्पंज फैक्ट्री में कार्यरत था। फिलहाल पुलिस यह भी जांच कर रही है कि उसके किसी आतंकी संगठन या संदिग्ध नेटवर्क से संबंध हैं या नहीं। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने मंगलवार को आरोपी को आसनसोल जिला अदालत में पेश किया।अदालत ने आरोपी युवक को 7 दिनों के लिए पुलिस रिमांड में भेज दिया। इस खबर के फैलते ही सुबह से ही आरोपी के परिजन थाने के बाहर जमा हो गए और कुछ ने गिरफ्तारी को लेकर नाराजगी भी जताई। पुलिस प्रशासन का कहना है कि सोशल मीडिया पर देशविरोधी गतिविधियों को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी है कि इस तरह की पोस्ट करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी।