आसनसोल, पश्चिम बंगाल आसनसोल साऊथ थाना अंतर्गत गिरजामोड़ स्थित सकाई कम्प्यूटर एंड रोबोटीक ने चिलचिलाती धुप और चिपचिपी गर्मी से राहत दिलाने के उदेश्य से राहगीरों के बिच एक दिवसीय चना और ठंडी शरबत वितरण का कार्यक्रम चलाया, सकाई कम्प्यूटर एंड रोबोटीक के ऑनर की अगर माने तो इस तरह का समाजिक कार्य वह हमेशा करते हैं, शर्दीयों के मौसम मे कंबल का वित्रण तो कभी गरीब और असहाय लोगों के बिच वस्त्र या फिर खाद्य सामग्री का वित्रण फुटपाथ पर रह रहे गरीबों को भोजन करवाने सहित कई अन्य समाजिक कार्य वह चढ़ -बढ़कर करते हैं, जिसमे उनके अन्य साथी हमेशा साँथ देते हैं, इस बार भी उन्होंने तप्ति और चिलचिलाती धुप की मार झेल रहे राहगीरों को थोड़ी सी मदद और राहत पहुँचाने के लिये एक छोटी सी पहल की शुरुआत की है और उन्होने चना और ठंडी शरबत का वित्रण करवाने का कार्य किया है, उन्होने कहा उनकी तरह ऐसे कई लोग है जो विभिन्न प्रकार के समाजिक कार्य करके लोगों जरूरतमंद लोगों की सहायता करते हैं, जिनसे उनको प्रेरणा मिली है और वह यह आशा करते हैं की जैसे उनको प्रेरणा मिली ठीक वैसे अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिलेगी और आसनसोल ही नही बल्कि हमारे देश का हर एक सक्स बिना किसी स्वार्थ के एक दूसरे की मदद और सहायता करने के लिये खड़ा होगा, इस मौके पर सरफराज अहमद, मोहमद अजहरुद्दीन, मोहमद मेराज, रशीद, आकाश, रंजीत, राजू, वसीम और सहबाज मुख्य रूप से उपस्थित थे