
रानीगंज । रानीगंज के गिरजा पाड़ा इलाके स्थित माइनिंग कॉलेज में विश्व थैलेसीमिया दिवस के अवसर पर मिशन 121 नाम से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । इस रक्तदान शिविर में रानीगंज माईनिंग इंस्टिट्यूट के छात्रों शिक्षकों और पूर्व छात्रों के संगठन की तरफ से मिलकर रक्तदान किया गया। इस रक्तदान शिविर मे मुख्य अतिथि के रूप में एसडीएम उपस्थित हुए, इनके अलावा रानीगंज विधानसभा के विधायक तापस बनर्जी, रानीगंज बोरो चेयरमैन मुजम्मिल शहजादा, रानीगंज थाना प्रभारी विकास दत्ता के अलावा कई विशिष्ट लोग उपस्थित थे। इस मौके पर माइनिंग कॉलेज के विद्यार्थियों और इलाके आम जनता ने भी बढ़-चढ़कर रक्तदान में हिस्सा लिया। इसके साथ ही कॉलेज के पूर्व छात्रों के संगठन की तरफ से भी रक्तदान में सहयोग किया गया। इस
बारे में कॉलेज के सीनियर प्रोफेसर डॉ सुप्रकाश राय ने कहा कि गर्मी के मौसम में रक्त की भारी कमी हो जाती है।
इसे देखते हुए आज विश्व थैलेसीमिया डे के अवसर पर इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि पहली अप्रैल को इस माइनिंग कॉलेज की स्थापना भी हुई थी। उसे ध्यान में रखते हुए भी आज इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 121 यूनिट रक्त संग्रह का लक्ष्य रखा गया है और जिस तरह से कॉलेज के छात्र यूनियन शिक्षक और पूर्व छात्रों के संगठन का उत्साह देखा जा रहा है। उन्हें पूरा भरोसा है कि यह लक्ष्य पूरा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में वह आसनसोल जिला अस्पताल में थैलेसीमिया का इलाज कराने वाले बच्चों के लिए भी रक्त की आपूर्ति करने का सोच रहे हैं।
