कोलियरी मजदूर कांग्रेस हिंद मजदूर सभा( एचएमएस) ट्रेड यूनियन के महामंत्री शिवकांत पांडेय ने दिया हड़ताल स्थगित करने का प्रस्ताव

आसनसोल। कोलियरी मजदूर कांग्रेस हिंद मजदूर सभा( एचएमएस) ट्रेड यूनियन के महामंत्री मानकीकरण कमेटी सदस्य शिवकांत पांडेय ने एचएमएस / एचकेएमएफ के महासचिव हरभजन सिंह को पत्र लिख कर बर्तमान स्थिति को देखते  हुए 20 मई के प्रस्तावित देशव्यापी हड़ताल को स्थगित करने का प्रस्ताव रखा है। श्री पांडेय ने पत्र की प्रतिलिपि इंटक के विधायक कुमार जयमंगल सिंह, एस क्यू जामा,एटक के रमेंद्र कुमार और सीटू नेता डीडी रामनन्दन को भी दिया है। श्री पांडेय के पत्र की मुख्य बातें -हड़ताल की अधिसूचना: 20 मई 2025 को एक दिवसीय हड़ताल की अधिसूचना दी गई थी, जो केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के सम्मेलन में 18 मार्च 2025 को तय हुई थी देश की वर्तमान स्थिति को देखते हुए हाल ही में कश्मीर के पहलगाम में हुए क्रूर हमले के जवाब में “ऑपरेशन सिंदूर” की सफलता ने देश में देशभक्ति और एकता का माहौल बना दिया है। ऐसे में कोई भी टकराव या विरोध की कार्रवाई वर्तमान राष्ट्रीय भावना के अनुरूप नहीं हो सकती। दोहरी जिम्मेदारी: यूनियन नेताओं की दोहरी जिम्मेदारी है — एक तरफ मजदूर वर्ग के अधिकारों की रक्षा और दूसरी तरफ राष्ट्रीय हित की चिंता, विशेषकर जब देश किसी गंभीर परिस्थिति से गुजर रहा हो।हड़ताल स्थगित करने का सुझाव: इस स्थिति को देखते हुए, प्रस्ताव है कि हड़ताल को एक उपयुक्त समय पर स्थगित किया जाए, जब जनसमर्थन और संवाद के लिए बेहतर माहौल हो। निवेदन: प्रस्ताव पर विचार करने और राष्ट्र व मजदूर आंदोलन के हित में सामूहिक निर्णय लेने का अनुरोध किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?