
दुर्गापुर । आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के ईस्ट जोन के विभिन्न थाना क्षेत्र के 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने विद्यार्थियों को डीसीपी अभिषेक गुप्ता ने अपने कार्यालय में सम्मानित किया. डीसीपी ने बच्चों से बात की और प्रेरणादायक बातें बताईं और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया.विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए ने कहा कि कड़ी मेहनत ही सफलता की कुंजी है। बिना कड़ी मेहनत और निरंतर प्रयास के सफलता पाना मुश्किल है। सफलता के लिए कड़ी मेहनत, लगन और दृढ़ संकल्प जरूरी है। उन्होंने कहा कि सही दिशा में की गई मेहनत ही सफल होगी, वही इस मौके पर अधिकारियों ने बताया कि इस सम्मान का उद्देश्य छात्रों का मनोबल बढ़ाना और छात्रों को लक्ष्य तय करने और जीवन में सफल होने की जरुरी बातें भी समझाई गईं.इस मौके पर एसीपी दुर्गापुर, काकसा,अंडाल सहित कई थानों के थाना प्रभारी उपस्थित थे ।
