कोलकाता । पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से सटे हावड़ा जिले के आमता में हुए विस्फोट के मामले में ग्रामीण एसपी को दो सप्ताह के भीतर हाई कोर्ट में रिपोर्ट दाखिल करने को कहा गया है। घटना की एनआईए जांच की मांग वाली याचिका लगी थी जिस पर गुरुवार को सुनवाई हुई। कोर्ट ने कहा कि एसपी को रिपोर्ट में यह भी बताना होगा कि आखिर घटना की जांच एनआईए को क्यों न सौंपी जाए।
उल्लेखनीय है कि गत 23 फरवरी को तृणमूल कांग्रेस के पार्टी ऑफिस में विस्फोट हुआ था जिसमें मरहम अली नाम के एक शख्स की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। उनके पिता ने प्राथमिकी दर्ज करानी चाही थी लेकिन पुलिस में शिकायत भी दर्ज नहीं की। इसके अलावा पिता को ही फंसाने की कोशिश होने लगी थी। उन पर प्राथमिकी भी दर्ज कर ली गई थी। घटना में तथ्यों को सामने लाने के लिए उन्होंने एनआईए जांच की मांग पर हाईकोर्ट में याचिका लगाई है।