अमरोहा में भीषण सड़क हादसा, इंडियन आइडल 12 के विजेता पवनदीप राजन गंभीर रूप से घायल

 

Amroha Accident News: इंडियन आइडल 12 के विजेता और मशहूर गायक पवनदीप राजन एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

यह हादसा नेशनल हाईवे 9 पर गजरौला थाना क्षेत्र के पास आज तड़के सुबह करीब 3 बजे हुआ। जानकारी के मुताबिक, पवनदीप की कार एक खड़े ट्रक से जा भिड़ी, जिससे गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इस हादसे में पवनदीप समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया

प्राथमिक उपचार के बाद पवनदीप की हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर, नोएडा रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि पवनदीप उत्तराखंड के चंपावत से दिल्ली एक प्रोग्राम के लिए जा रहे थे, जब यह हादसा हुआ। सुबह तड़के नींद की झपकी आने के कारण कार का संतुलन बिगड़ा और यह हादसा हो गया।फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है, और घायलों की स्थिति पर नजर रखी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?