नई दिल्ली। देशभर में 7 मई को मॉक ड्रिल होगी। जिसके तहत राष्ट्रीय स्तर पर एयर रेड सायरनों की गूंज सुनाई देगी। केंद्र सरकार ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को इससे संबंधित निर्देश जारी किए हैं।
बताया जा रहा है कि इस ड्रिल का उद्देश्य किसी भी संभावित हवाई हमले या आपदा की स्थिति में तैयारियों की जांच करना है।
गृह मंत्रालय ने दिया निर्देश
बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से राज्यों को निर्देश भेज दिया गया है। इस ड्रिल के तहत पूरे देश में एयर रेड चेतावनी सायरन बजाए जाएंगे। यह अभ्यास पूरे देश में एक तय वक्त पर किया जाएगा, जिससे किसी भी आपातकालीन स्थिति में लोगों की प्रतिक्रिया और प्रशासन की तैयारियों का जायजा लिया जा सके।
पहले से सूचित किया जाएगा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मॉक ड्रिल के लिए लोगों को पहले से सूचित किया जाएगा ताकि किसी तरह की घबराहट न फैले। इसके साथ ही राज्य सरकारों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि स्थानीय प्रशासन, पुलिस, आपदा प्रबंधन टीमें और स्वास्थ्य सेवाएं इस अभ्यास में पूरी तरह भाग ले सकें।