कोलकाता : लायन्स काँकुडगाछी अस्पताल में अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर 2 नई डायलीसिस मशीनों को मानव सेवा को समर्पित किया गया । समाजसेवी संजय बाहेती की माताजी श्रीमती रतन बाहेती और समाजसेवी बाबू लाल सोमानी के सामाजिक सेवा के प्रति समर्पण और योगदान की सभी ने सराहना की । अस्पताल के चेयरमैन बी.एन. केशान, सचिव राजेश डालमिया, कोषाध्यक्ष कमल जैन ने बताया 2 नई मशीनों के साथ, अस्पताल में अब कुल 16 डायलीसिस मशीनें कार्यरत हैं, जिससे किडनी रोगियों को अधिक सुविधाजनक और त्वरित उपचार मिल सकेगा । उन्होंने बताया वर्तमान में अस्पताल का डायलिसिस विभाग प्रति माह 700 से अधिक मरीजों को सेवा प्रदान करता है । वर्तमान में लायंस काँकुडगाछी अस्पताल प्रति माह 5000 से अधिक मरीजों की सेवा करता है । इस अवसर पर समाजसेविका रतन बाहेती एवम् परिवार के सदस्यों ने एक और महत्वपूर्ण घोषणा की — अस्पताल में शीघ्र 2 अत्याधुनिक ऑपरेशन थियेटर, एक आईसीयू तथा एक जनरल वार्ड का निर्माण किया जाएगा । इन सुविधाओं से अस्पताल की सर्जिकल और क्रिटिकल केयर क्षमता में महत्वपूर्ण वृद्धि होगी और ज़रूरतमंद मरीजों को बेहतर चिकित्सा मिल सकेगी । इस अवसर पर संजय बाहेती, रेणु बाहेती, वसुंधरा बाहेती, विजय कृष्ण केडिया, प्रदीप तोशनीवाल, बिनय बिनानी, राजेश नागोरी, दिनेश कल्लानी, अस्पताल के को-चेयरमैन आर.पी. परमानंदका, बिनोद ड्रोलिया, पूर्व चेयरमैन श्री एन.के. अग्रवाल, ओपीडी विभाग संयोजक दीपक बंका, क्लब प्रेसिडेंट संजय अग्रवाल, लायन अजय मितरुका, पवन मुरारका एवम् लायन बंधुओं की गरिमामयी उपस्थिति रही ।