पुरुलिया : रेलवे बोर्ड द्वारा कई अनैतिक कानून थोपने और रेलवे रनिंग स्टाफ पर अत्यधिक काम का बोझ डालने के विरोध में ऑल इंडिया रेलवे मेन्स फेडरेशन और साउथ ईस्टर्न रेलवे मेन्स यूनियन ने दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा डिवीजन में विरोध दिवस मनाया।
सोमवार को आद्रा डिवीजन के रनिंग कर्मचारी भारत के विभिन्न हिस्सों के साथ-साथ आद्रा डिवीजन में भी इस विरोध दिवस को मनाने में शामिल हुए। इस दिन आद्रा डिवीजन के रनिंग स्टाफ ने आद्रा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म 1 पर ट्रेन चालक लॉबी के बाहर धरना-प्रदर्शन में शामिल होकर केंद्र सरकार और रेलवे बोर्ड के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
धरना प्रदर्शन में रेलवे के रनिंग स्टाफ पर अतिरिक्त कार्य का बोझ समाप्त करने सहित कई अन्य मांगें उठाईं। इतना ही नहीं, उन्होंने रेलवे बोर्ड को चेतावनी भी दी कि अगर आने वाले दिनों में उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो वे बड़ा आंदोलन शुरू करेंगे।
इस दिन के प्रतिरोध दिवस पर ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के उपाध्यक्ष गौतम मुखर्जी, साउथ ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन के अध्यक्ष मलय चंद बनर्जी, महासचिव आशीष मुखर्जी, आद्रा डिवीजन रनिंग शाखा सचिव वाई.के. सिंह,
अध्यक्ष आर.के. पाल, उपाध्यक्ष बम बम झां, कोषाध्यक्ष शुवेन्दु परमानिक और दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस यूनियन के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
ऑल इंडिया रेलवे मेन्स फेडरेशन के उपाध्यक्ष गौतम मुखर्जी ने कहा, “हम रेलवे बोर्ड द्वारा कई अनैतिक कानून थोपने और रेलवे रनिंग स्टाफ पर अतिरिक्त कार्यभार डालने के विरोध में पूरे देश के साथ आद्रा डिवीजन में भी विरोध दिवस में शामिल हुए हैं।”