पुरुलिया : पुरुलिया जिला पुलिस की बड़ी सफलता। पुरुलिया के कोटशिला थाना अंतर्गत बामनिया गांव में आयकर विभाग के अधिकारी बनकर एक व्यवसायी के घर डकैती की वारदात से सनसनी फैल गई है। घटना के दस दिन बाद शनिवार को जिला पुलिस ने मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार लोगों में दो महिलाएं और एक सीआरपीएफ जवान शामिल हैं।
घटना 8 अप्रैल की है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, उस दिन बदमाशों के एक समूह ने खुद को केंद्रीय आयकर विभाग का अधिकारी बताकर बामनिया गांव में एक व्यापारी के घर पर छापा मारा था। उन्होंने करीब साढ़े सात लाख रुपये नकद और सोना लूट लिया। बात यहीं खत्म नहीं हुई, वे गिरफ्तारी के बहाने परिवार के एक सदस्य को अपने साथ ले गए। बाद में लुटेरों ने उस व्यक्ति को झारखंड के जोना इलाके में छोड़ दिया।
पुरुलिया जिला पुलिस द्वारा जांच शुरू की गई। जिला पुलिस ने विभिन्न स्रोतों के आधार पर जांच शुरू की। उस सूचना के आधार पर झारखंड और कोटशिला इलाके से इन सात लोगों को गिरफ्तार किया।
आज, रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिला पुलिस अधीक्षक अभिजीत बनर्जी ने कहा, “गिरफ्तार किए गए लोगों में दो महिलाएं और एक सीआरपीएफ जवान शामिल हैं। उन्हें कल पुरुलिया जिला न्यायालय में पेश किया जाएगा। इस बात की जांच की जा रही है कि घटना में कोई और शामिल है या नहीं।”