पांडवेश्वर। पांडवेश्वर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुमारडीही गांव के डीही पार्क क्षेत्र से एक बच्चे की खोपड़ी, हड्डियां, बाल और कपड़े के टुकड़े बरामद होने से इलाके मे सनसनी फैल गई। पांडवेश्वर थाने की पुलिस ने पार्क के अंदर और बाहर तलाशी शुरू की। घटनास्थल को चारों ओर से घेरकर भारी पुलिस बल तैनात किया गया और शाम तक तलाशी अभियान जारी रहा। सूत्रों के अनुसार, कुमरडीही के “डीही” पार्क के पीछे खुले मैदान से तलाशी में खोपड़ी, हड्डियां, बाल और कपड़े के टुकड़े मिले, जो संभवतः किसी कम उम्र के बच्चे के हो सकते हैं। हालाँकि लोगो को यह संदेह हो रहा है कि कुछ महीने पहले क्षेत्र से दो जुड़वां बहनें लापता हो गई थीं। कही यह अस्थियाँ उक्त बच्चियों की तो नहीं स्थानीय लोगों का मानना है कि बरामद हुए मानव अवशेषों का संबंध 1 दिसंबर 2024 को कुमरडीही स्टेडियम से लापता हुई 10 साल की जुड़वां बहनों स्नेहा और स्निग्धा बाउरी से हो सकता है। हालांकि उनकी मां अंडाल के काजोरा गांव की रहने वाली हैं, लेकिन दोनों बहनें कुमरडीही के बाउरी पाड़ा में अपने मामा के घर रहती थीं। हालांकि, सूत्रों का दावा है कि बरामद कपड़े के टुकड़े और जूते का मिलान लापता बहनों के कपड़े और जूतों से हुआ है। जिन स्थानों से अवशेष बरामद हुए, उन्हें पुलिस ने बैरिकेड कर बंद कर दिया है। सूत्रों के अनुसार, संभवतः रविवार को फोरेंसिक टीम नमूने एकत्र करने के लिए पहुंच सकती है। एक अधिकारी ने बताया कि बरामद अवशेषों की डीएनए जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि इनका लापता बहनों से कोई संबंध है या नहीं। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में तनाव और अनिश्चितता का माहौल पैदा कर दिया है।