कोलकाता । पिछले साल संपन्न हुए विधानसभा चुनाव के बाद से टूट से जूझ रही प्रदेश भाजपा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब पार्टी के प्रवक्ता और शरणार्थी सेल के चेयरमैन मोहित रॉय ने पार्टी का आधिकारिक व्हाट्सएप ग्रुप छोड़ दिया है। खबर है कि शीर्ष नेतृत्व से अनबन की वजह से उन्होंने व्हाट्सएप ग्रुप छोड़ा है। बहुत हद तक संभव है कि वह पार्टी से भी किनारा कर लें। हाल ही में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बंगाल दौरे पर आए थे और उन्होंने प्रदेश के नेताओं को मिलजुल कर काम करने की नसीहत दी थी। सूत्रों ने बताया है कि वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष सुकांक मजूमदार का दिलीप घोष द्वारा नियुक्त किए गए पदाधिकारियों से अनबन रह रही है। मोहित रॉय भी दिलीप घोष के ही करीबी नेताओं में से रहे हैं। प्रदेश भाजपा के एक विश्वस्त सूत्र ने बताया है कि जेपी नड्डा ने अपने दौरे के दौरान आगामी 20 जून को पश्चिम बंगाल दिवस पालन करने का प्रस्ताव दिया था। हालांकि सांगठनिक महासचिव अमिताभ चक्रवर्ती ने इस पर कोई जवाब नहीं दिया था। अमिताभ को सुकांत मजूमदार गुट का नेता माना जाता है। इसी को लेकर मंगलवार को मोहित राय ने ग्रुप में पश्चिम बंगाल दिवस पालन करने संबंधी सुझाव दिए थे। इसके बाद भाजपा आईटी सेल के प्रीतम भट्टाचार्य ने ग्रुप की सेटिंग बदल दी और केवल एडमिन को छोड़कर किसी और को पोस्ट नहीं करने वाली सेटिंग कर दी। इससे मोहित नाराज हो गए और उन्होंने ग्रुप छोड़ दिया है। मीडिया के सामने भी उन्होंने ग्रुप छोड़ने की बात स्वीकार की है।