सांकटोरिया :जानकारी के अनुसार सांकतोडिया हनुमान मंदिर से बाइक रैली निकाली गई जो लक्षीपुर सन्यासी मंदिर पहुंच कर संपन्न हुई । इस रैली में कुल्टी क्षेत्र के सभी सनातनी हिंदू भक्त युवाओं ने श्री राम के नाम का उद्घोष कर रहे थे । जिससे पूरा क्षेत्र राममय हो गया ।
इस आशय में सबसे बड़ी बात यह रही की कार्यक्रम की जानकारी देने पर स्थानीय प्रशासन ने अनुमति देने से मना कर दिया। इसके बाद कमिटी के अध्यक्ष बाप्पा आचार्य ने कोलकाता उच्च न्यायालय से रैली की अनुमति लेकर बाइक रैली का आयोजन किया । इस अवसर पर समिति के सदस्य भाजपा पार्षद अमित तुलस्यान, पार्षद ललन मेहरा, अमित गोराई, राजेश सिन्हा, झांटू सेन, कंचन सिंहा, राम बाउरी, इबरार अहमद इत्यादि सहित काफी संख्या में हनुमान भक्त गण शामिल रहे । रैली के अंत में ब्रह्मचारी स्थान हनुमान मंदिर में आरती कर यात्रा का समापन हुआ ।