रानीगंज/ रानीगंज के बांसड़ा स्क्वेयर स्थित कॉरपोरेट हॉस्पिटल सुभद्रास्नी के नवनियुक्त सीईओ अंतरा गांगुली का स्वागत अस्पताल प्रबंधन के एचआर मीनाक्षी दास ने किया। मीनाक्षी दास ने बताया कि अस्पताल की नई सीईओ एक महिला है एवं महिला सशक्तिकरण को मजबूत करने में अपना अहम योगदान देती आ रही हैं। उन्होंने कहा वर्तमान समय में प्रत्येक क्षेत्र में महिलाएं पुरुषों के साथ कंधा से कंधा मिलाकर चल रही हैं कहां की नई सीईओ आने से हम लोगों को काफी प्रोत्साहन मिला है पूरे क्षेत्र के लोगों को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने के लिए सीईओ अपना अहम भूमिका निभायेगी यही हम सबको विश्वास है। सीईओ अंतरा गांगुली ने कहा कि कोईलांचल में कॉरपोरेट हॉस्पिटल सुभदर्शनी मैं मरीजों को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सेवा मिलेगी इस अस्पताल में महानगरों के तर्ज पर सभी मशीनरी उपकरण अत्याधुनिक मंगाए गए हैं।