पुरुलिया: बुधवार को स्कूल की छुट्टियों के बाद पुरुलिया शहर के गिरीश चंद्र विद्यापीठ में बीस से अधिक शिक्षक माकपा शिक्षक संगठन एबीटीए छोड़कर तृणमूल माध्यमिक शिक्षक संघ में शामिल हो गए। इस दौरान स्कूल में तृणमूल माध्यमिक शिक्षक संघ की एक इकाई का भी गठन किया गया। जहां
चंदन मंडल को इकाई का अध्यक्ष, शंकर माझी को सचिव और संतोष दास को कोषाध्यक्ष बनाया गया।
कार्यक्रम में पुरुलिया जिला तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष सौमेन बेलथरिया, संगठन के जिला अध्यक्ष सत्यकिंकर महतो, राज्य कमेटी के नेता ज्योतिर्मय बनर्जी, शिक्षक नेता अमित महतो, सौमित्र पाल, अनुप मंडल आदि उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में स्कूल के अध्यक्ष शिक्षक नेता अनिमेष दास ने कहा, “स्कूल के सम्मानित शिक्षकों ने बहुत पहले ही नेता ममता बनर्जी के आदर्शों से प्रेरित होकर हमारे संगठन में शामिल होने की इच्छा व्यक्त की थी।