कोलकाता(संवाददाता): पश्चिम बंगाल विप्र सेना के द्वारा कोलकाता के विवेकानंद रोड व रबिन्द्र सरणी रोड के संगम स्थल पर विप्र सेना के द्वारा ठंडा शर्बत वितरण का कार्यक्रम किया गया। भीषण गर्मी को देखते हुऐ राहगीरों के बीच ठंडा शर्बत वितरण के दौरान हज़ार लोगों ने इस कार्यक्रम का आनंद प्राप्त किया इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित थे विप्र सेना बंगाल के प्रभारी वेद प्रकाश जोशी,अनिल दत्त शर्मा,सुभाष शर्मा,पवन पारीक,बिमल शर्मा,राजकुमार भारद्वाज,बिमल सिंह शेखावत,गणेश मिमानी,किशन मिमानी,कार्यक्रम को सफल बनाने में राहुल जोशी ,केशव पाराशर, रोहित त्रिपाठी, सिद्धांत जोशी,अभिषेक शर्मा ,आदि का सराहनीय योगदान रहा।