कुल्टी (संवाददाता):आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में रविवार को कुल्टी के सेल ग्रोथ द्वारा इंदिरागांधी मेमोरियल अस्पताल में पौधरोपण कार्यक्रम का अयोजन किया गया ।
इस अवसर पर प्रथम पौधा सेल ग्रोथ वर्क्स के सीजीएम शुभाशीष सेनगुप्ता ने लगाया । उसके वाद सेल ग्रोथ के अधिकारियो, कर्मचारी, एवम सीआईएसएफ ने कुल 50 पौधा लगाया । इस अवसर देवदार, कदम , सोनाझूडी, नीम, सीरीस, अर्जुन एवम पीपल का बीशेष रूप से पौधा लगाया गया ।
आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर आयोजित आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर आयोजित पौधा रोपण कार्यक्रम के अवसर पर सेल ग्रोथ वर्क्स के सीजीएम शुभासिस सेनगुप्ता, सेल रॉइट्स के महाप्रबंधक उज्जल मुखर्जी, सेल ग्रोथ के महाप्रबंधक राधे श्याम महावर , महाप्रबंधक एमके भांगड़े , डॉ सुरजीत मिश्रा ,डीजीएम एन ईश्वर , वरिष्ठ प्रबंधक जीशान आदिल, प्रबंधक अभिजीत बर्मन , सीआईएसएफ के इंस्पेक्टर डीपी जेना , मुक्तानन्द राय, रवि शंकर चौबे सहित सीआईएसएफ के जवान एवम सेल कर्मचारी एवम अधिकारी विशेष रूप से उपस्थित रहे !