दुर्गापुर। आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के दुर्गापुर थाना क्षेत्र के सिटी सेंटर फाड़ी इलाके स्थित एक इंजीनियर के घर से सोने के आभूषण सहित नगदी चोरी की शिकायत दर्ज कराई गई,जिसके पश्चात दुर्गापुर थाने पुलिस की विशेष टीम इस घटना की जांच शुरू की एवं पुलिस ने महज चार घंटे में ही घटना में शामिल दो महिला सहित चोरी हुए सोने, चांदी के आभूषण एवं नगद बरामद कर लिया।
घटना की जानकारी देते हुए डीसीपी ईस्ट अभिषेक गुप्ता आईपीएस ने बताया कि बीते दिन दुर्गापुर के सिटी सेंटर फाड़ी क्षेत्र से एक घर मे चोरी की घटना का मामला सामने आया था। जिसके बाद दुर्गापुर थाने एवं सिटी सेंटर फाड़ी पुलिस जांच कर रही थी और चार घंटे के भीतर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जांच मे यह पता चला की उस घर की मालकिन किसी काम से बाहर गई थी और इसी का फायदा उठाते हुए घर की नौकरानी ने इस घटना को अंजाम दिया। जिसकी पहचान दीपा शर्मा है। वह कई वर्षों से उस घर मे काम करती थी और वही रहती थी और उसने एक और महिला के साथ मिलके इस घटना को अंजाम दिया है। उस महिला की पहचान दीपा यादव है जो दिल्ली की रहने वाली है। पुलिस जांच के दौरान लोकेशन ट्रैक करके पुलिस ने आरोपियों को दुर्गापुर स्टेशन से पकड़ा। जिसके बाद पूछताछ के दौरान वह लोगो ने अपना कुनाह कबूल किया और चोरी हुए आभूषण सहित नगदी पुलिस ने बरामद कर लिया है। अब पुलिस इन आरोपियों को हिरासत में लेकर आगे की पूछताछ कर रही है और यह पता कर रही है कि यह आगे भी किसी घटना को अंजाम दी है और चोरी में कोई और भी शामिल है या नहीं. पुलिस इनके ट्रैक रिकार्ड को खंगाल रही है।