
आसनसोल। अंतोगत्वा मेडल का रंग बदला और फाइनल में दिल्ली में चल रहे सीनियर महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप में मैथन एलॉयज लिमिटेड द्वारा स्पॉन्सर्ड बॉक्सर मीनाक्षी ने स्वर्ण पदक विजयी होकर पश्चिम बंगाल के सुप्रसिद्ध उद्योगपति, समाजसेवी व मैथन एलॉयज लिमिटेड के सीएमडी सुभाष अग्रवाला को अत्यधिक गौरवान्वित किया, साथ ही साथ उनके मान सम्मान में चार चांद लगा दिया है। इस घटना से यह पूरी तरह साफ हो गया कि कड़ी मेहनत और सही दिशा में उठाया गया कदम सफलता देता ही है क्योंकि सुभाष अग्रवाला ही ऐसे व्यक्तित्व हैं जिन्होंने इन खिलाड़ियों के साथ रहकर, मदद करते हुए इनको सही दिशा में प्रोत्साहित करते हुए इस मुकाम तक पहुंचाए हैं। उनके इस सराहनीय कार्य की स्वर्ण विजेता मीनाक्षी व उनके कोच विजय हुडा अंतर्मन से स्वीकार करते हैं। मीनाक्षी ने फाइनल मुकाबले में सिक्किम की बॉक्सर को 5-0 से परास्त कर स्वर्ण पदक हासिल किया। बॉक्सिंग के अध्यक्ष ने भी मीनाक्षी की विश्व विजयी होने पर सराहना की, साथ ही साथ उन्होंने सुभाष अग्रवाल की बहुत प्रशंसा की। बॉक्सर अध्यक्ष ने सुभाष अग्रवाला को स्वर्णिम व्यक्तित्व का बताया। स्वर्ण पदक विजेता मीनाक्षी ने सुभाष अग्रवाला को प्रत्यक्ष रूप में अत्यधिक मददगार व्यक्तित्व बताते हुए कहा कि “आप महान हैं जो हमें इतनी सहायता दे रहे हैं,भविष्य में ऐसे ही अपना नाम रोशन करती रहूंगी।” मीनाक्षी का राष्ट्रीय स्तर पर सिलेक्शन हो गया है। अब वो हमारे देश के साथ साथ विदेश में अपनी ख्याति बढ़ाएंगी। सुभाष अग्रवाला ने मीनाक्षी को बहुत बधाई दी और इनके कोच विजय हुडा की भी प्रशंसा की। वार्तालाप में मीनाक्षी ने सुभाष अग्रवाला और उनकी कंपनी मैथन एलॉयज लिमिटेड की इतने सराहनीय कार्य की बहुत ही प्रशंसा की।
