पाडवेश्वर । पांडवेश्वर के कुमारडीही इलाके मे एक युवक की रहस्यमय परिस्थिति मे मौत की घटना को लेकर जमकर बवाल हुआ। कुमारडीही गांव के बाउड़ी पाड़ा के 22 वार्षीय युवक पल्लब बाउड़ी का फंदे से लटकता शव गुरुवार की सुबह कुमारडीही गांव के रुईदास पाड़ा स्थित एक घर से बरामद किया गया। शव मिलने के बाद पूरे इलाके में हड़कप मच गया। स्थानीय सूत्रों के अनुसार मृतक पल्लब बाउड़ी का पड़ोस की एक विवाहित महिला से प्रेम संबंध था। रात को पल्लब चुपके से उस महिला के घर पहुंचा। महिला के पति ने उसे घर के अंदर बंद कर दिया और कुछ ही देर बाद युवक का शव फंदे से लटका मिला। यह घटना इलाके में आग की तरह फैल गई। वही पुलिस ने जैसे ही शव को बरामद कर बिना परिवार को सूचित किए थाने ले गई, इलाके में आक्रोश भड़क उठा। इसके बाद गुस्साई भीड़ ने कई मोटरसाइकिलों,घरों,दुकानों को अपना निशाना बनाया। वही भीड़ ने पुलिस पर ईंटों से हमला किया, जिसमें डीसी अभिषेक गुप्ता समेत चार पुलिसकर्मी घायल हो गए। हालात बिगड़ते देख पांडवेश्वर थाना सहित कई थानों की पुलिस को स्थिति काबू में करने के लिए मौके पर तैनात किया गया। पुलिस ने उग्र भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज भी किया। अब तक पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार किया है, पुलिस की टीन लगातार इलाके की निगरानी कर रही है।
