रानीगंज/ रानीगंज रेलवे आरपीएफ अधिकारी का फेयरवेल समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें आरपीएफ अधिकारी, जीआरपी अधिकारी एवं अन्य रेल अधिकारियों के साथ-साथ सुरक्षा के अध्यक्ष दलजीत सिंह भी मुख्य रूप से उपस्थित थे। जीआरपी अधिकारी अजय मजूमदार ने कहा कि इंस्पेक्टर अजय शर्मा जांबाज अधिकारी रहे हैं शहर के सामाजिक लोगों से उन्होंने बेहतर रिश्ता कायम किया एवं अपराध पर पूरी तरह से अंकुश लगाया। उनका ट्रांसफर जमालपुर हुआ है। वह हमारे प्रेरणा स्रोत है। सुरक्षा की तरफ से दलजीत सिंह ने फूलों का गुलदस्ता आफ अधिकारी को दिया एवं कहा कि अजय शर्मा निरंतर रेलवे यात्रियों की सुरक्षा के लिए प्रयासरत रहे हैं सामाजिक लोगों को एक सूत्र में बांधने का काम उन्होंने किया है। आने वाले दिनों में आसनसोल डिवीजन में यहां के लोग उन्हें कमांडेंट के रूप में देखना चाहते हैं। इस मौके पर कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। अधिकारी अजय शर्मा ने बतलाया कि इस शहर से मुझे काफी लगाव रहा है लोगों का सहयोग मुझे मिला है।
