कोलकाता/आसनसोल। पश्चिम बंगाल के जाने माने उद्योगपति, समाजसेवी व मैथन एलॉयज लिमिटेड के सीएमडी सुभाष अग्रवाला वैसे तो बहुत उच्च कोटि के उद्योगपति और समाजसेवी हैं लेकिन इस तथ्य से यह पूरी तरह स्पष्ट होता है कि वे श्रेष्ठ सामाजिक कार्यों और गरीबों व जरूरतमंदों के लिए मसीहा के समान हैं। मैथन एलॉयज लिमिटेड द्वारा स्पॉन्सर्ड एक राष्ट्रीय स्तर की महिला बॉक्सर मीनाक्षी और उनके कोच विजय हुडा इस बात को पूरी तरह चरितार्थ करते हैं। सुभाष अग्रवाला की दरियादिली और हमदर्दी से दिल्ली में चला रहे आठवीं महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी में बॉक्सर मीनाक्षी ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में 2 बार की विश्व चैंपियन व कॉमनवेल्थ खेल की स्वर्ण पदक विजेता व इसी वर्ष अर्जुन अवॉर्ड प्राप्त मुक्केबाज नीतू घनघस को 4-1 से पराजित कर इतिहास में अपना नाम दर्ज किया। यह सब सुभाष अग्रवाला के नेक दिल होने के प्रतीक है क्योंकि मीनाक्षी का सारा खर्च यही व्यक्ति उठाते हैं। ऐसा उनके कोच विजय हुडा ने बताया। सुभाष अग्रवाला द्वारा दी गयी मदद और उनके प्रोत्साहन से सी ही यह संभव हो पाया है। बॉक्सर मीनाक्षी के कोच का कहना है कि अभी मीनाक्षी सेमी फाइनल में जगह बना ली है। हमें विश्वास है कि मीनाक्षी स्वर्ण पदक लेकर सुभाष अग्रवाला और हमारा नाम और रोशन करेगी। सिर्फ मेडल के रंग बदलने की प्रतिक्षा है और स्वर्ण पदक पर भरोसा है। सुभाष अग्रवाला ने इस घटना पर सकारात्मक बयान दिया कि ऐसे खिलाड़ियों को हमेशा प्रोत्साहन मिलना चाहिए क्योंकि ऐसे खिलाड़ी देश के नाम रोशन करते है। कोच हुडा ने सुभाष अग्रवाला का बहुत बहुत धन्यवाद किया और उनके इतने सराहनीय कदम की भर पूर प्रशंसा की।