आसनसोल। आसनसोल के ज्योतिनगर में तालाब को भरकर अवैध निर्माण पर आसनसोल नगरनिगम ने सख्त कार्रवाई की है। आसनसोल नगर निगम तथा बीएलआरओ कार्यालय द्वारा संयुक्त रूप से एक अभियान चलाया गया और वहां पर जो भी अवैध रूप से निर्माण कार्य चल रहा था उसे ध्वस्त कर दिया। इस कदम से पूरे क्षेत्र में हंगामा मच गया है। बताया गया है कि आसनसोल के पलाशडीहा मौजा इलाके में एक तालाब को पूरी तरह से भर दिया गया और इस जमीन को करोड़ों रुपये में बेच दिया गया। इस तालाब को भरने की शिकायत नगर निगम कार्यालय में की गई थी, जिसके बाद नगर निगम और भूमि एवं भूमि सुधार विभाग की टीम ने जांच की तो पाया कि यहां एक तालाब था, जिसकी प्लॉटिंग कर उसे बेच दिया गया। एक अधिकारी ने बताया कि कुछ भू माफियाओं ने इस तालाब को अवैध रूप से भर दिया था और जमीन को बेचने के लिए प्लॉटिंग की थी। खबर मिलते ही बीएलआरओ और आसनसोल नगर निगम ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर जांच की। उन्हें पता चला कि इस मौजा में पहले से तालाब का रिकॉर्ड है। कुछ दलाल अवैध रूप से इसे भरकर घर बनाने के लिए बाउंड्रीवाल बना रहे थे। उन्हें तोड़ दिया गया है। उन्होंने कहा कि तालाब बिल्कुल वैसा ही बनेगा जैसा पहले था।