जामुड़िया। दो दिवसीय आल बंगाल ओपेन फुल कोनटेंट कराटे चैंपियनशीप में जामुड़िया के अरब शर्मा तीसरे स्थान प्राप्त कर जामुड़िया का नाम रोशन किया।आसनसोल मनोज सिनेमा हॉल के समीप मिड-डे इन कुमारपुर में हुई बाईस मार्च एवम् तेईस मार्च को हुए दो दिवसीय आल बंगाल ओपन फुल कोनटेंट कराटे चैंपियनशिप में 200 बच्चों ने भाग लिया था जिसमें जामुड़िया के कायकुसन कन इंडिया कराटे टीम से अरब शर्मा,चंदन धीवर,शिवम रवानी, हनीसिग बैद एवम् तराजून बैद ये पांच लोगों ने भी उस चैम्पियन शीप में हिस्सा लिया था जिसमें आरब शर्मा तीसरा स्थान प्राप्त किया यह स्थान प्राप्त करने पर जामुड़िया निवासियों में एक खुशी का माहौल बना हुआ इसे लेकर आज बोरिंग डागा हाई स्कूल के समीप मैदान इन सभी बच्चों को लेकर एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया वही इसके बारे में जानकारी देते हुए जामुड़िया कायकुसन कन इंडिया कराटे टीम के गुरु अमित शर्मा (फास्टडन ब्लैक बेल्ट जपान) ने बताया कि आसनसोल में यह जो चेम्पियन सीप किया गया था उसमें पश्चिम बंगाल सहित अन्य राज्यों से भी बच्चे आकर इसमें भाग लिए थे उसमें हमारे एक बच्चे अरब शर्मा तीसरा स्थान प्राप्त किया है इसे लेकर उनके परिवार सहित जामुड़िया निवासी में एक खुशी का माहौल बना हुआ है आज लड़का हो या फिर लड़की दोनों को अपने रक्षा के लिए यह कराटे सिखना बहुत ही जरूरी हो गया है ताकि वह अपनी रक्षा खुद कर सके इसके सभी बच्चों के गारिजियन को आगे आने की जरूरत है