रानीगंज। मुस्लिम समुदाय के प्रमुख त्योहार ईद के मद्देनजर रविवार को रानीगंज थाना परिसर में प्रशासनिक बैठक आयोजित की गई। बैठक में क्षेत्र की विभिन्न मस्जिद कमेटियों के पदाधिकारी, रानीगंज थाना के आईसी बिकास दत्ता, ट्रैफिक प्रभारी अनंता राय, दमकल विभाग और आबकारी विभाग के अधिकारी, रानीगंज बोरो चेयरमैन मुज्जमिल शहजादा, पार्षद एकतारी खातून सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। थाना प्रभारी विकास दत्ता ने कहा कि बैठक में ईद के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने, सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और यातायात नियंत्रण पर विशेष चर्चा की गई। पर्व के दौरान शांति और सौहार्द बनाए रखना सभी की प्राथमिकता होगी। उन्होंने आश्वस्त किया कि मस्जिदों के आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रहेगी और पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाई जाएगी। वहीं, अनावश्यक भीड़भाड़ से बचने के लिए यातायात के विशेष इंतजाम किए जाएंगे। आम नागरिकों से अपील की कि वे अफवाहों से बचें और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत पुलिस को सूचित करें। प्रशासनिक अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि ईद का पर्व शांतिपूर्ण और हर्षोल्लास के साथ संपन्न होगा।
रानीगंज ट्रैफिक प्रभारी अनंता राय ने कहा कि ईद पर्व के दौरान शहर में यातायात सुचारू बनाए रखने के लिए विशेष प्रबंध किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि मस्जिदों और प्रमुख ईदगाहों के आसपास ट्रैफिक नियंत्रण के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेगा।
उन्होंने कहा की ईद की नमाज के दौरान और उसके बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु एकत्रित होते हैं, जिससे यातायात प्रभावित हो सकता है। इसे ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक डायवर्जन के विशेष इंतजाम किए गए हैं। आम जनता से अपील है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और अनावश्यक भीड़ से बचें। वही बोरो चेयरमैन मुज्जमिल शहजादा ने कहा कि जिस तरह होली का पर्व सभी धर्मों के लोगों ने मिलकर सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाया, उसी तरह ईद का त्योहार भी शांति और भाईचारे के साथ मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रशासन की ओर से बिजली,पानी और सफाई की पूरी तैयारियां कर ली गई हैं, ताकि त्योहार के दौरान कोई परेशानी न हो।