Twitter का मशहूर ‘ब्लू बर्ड’ लोगो, जिसे एलन मस्क ने कंपनी के रीब्रांडिंग के दौरान हटा दिया था, अब नीलामी में 34,375 डॉलर (करीब 28.5 लाख रुपये) में बिक चुका है. यह ब्लू बर्ड का यह लोगो फिजीकल तौर पर 12 फीट x 9 फीट आकार का और 254 किलोग्राम वजनी था.
समाचार एजेंसी AP के जरिए नीलामी की जानकारी मिली. हालांकि, नीलामी करने वाली कंपनी RR Auction ने इसके खरीदार का नाम सार्वजनिक नहीं किया है.
Twitter से X तक: Musk का बड़ा बदलाव
रॉयटर्स के रिपोर्ट के मुताबिक, Elon Musk ने जब 2022 में 44 बिलियन डॉलर में Twitter खरीदा, तब उन्होंने इसे X के रूप में रीब्रांड किया. इसके बाद उन्होंने कंपनी के पुराने प्रतीकों और वस्तुओं की नीलामी कर दी. पहले भी Twitter की मेमोरैबिलिया, किचन इक्विपमेंट और ऑफिस फर्नीचर जैसी कई चीजें बेची जा चुकी हैं.