जामुड़िया। जामुड़िया थाना के केंदा फाड़ी क्षेत्र के तपसी पेट्रोल पंप के पास शनिवार को चंचल केवड़ा नामक एक बच्चा स्कूल का बैग लटकाए इधर-उधर घूम रहा था जब स्थानीय टीएमसी कार्यकर्ताओं की नजर इस बच्चे पर पड़ी तो उन्होंने स्थानीय तृणमूल कांग्रेस नेता राजू मुखर्जी को इस बात की जानकारी दी राजू मुखर्जी के कहने पर उस बच्चे को तपसी स्थित अंचल तृणमूल कांग्रेस के पार्टी कार्यालय लाया गया। उस बच्चे को भोजन कराया गया और उससे पूछा गया कि वह कहां रहता है पूछताछ के दौरान बच्चे ने बताया कि वह रानीगंज के सालडांगा का रहने वाला है और ट्यूशन पढ़ने घर से निकला था लेकिन किसी व्यक्ति के साथ वह यहां आ गया। हालांकि उसे यहां कौन लाया था इस बारे में वह कुछ नहीं बता पाया इसके उपरांत राजू मुखर्जी पार्षद ज्योति सिंह से संपर्क कर रानीगंज थाना के आमरासोता फांड़ी को सूचना दिया गया इस बीच बच्चे के परिवार वाले भी बच्चे के लापता होने से काफी परेशान हो गए थे। पुलिस के द्वारा उसके परिवार वालों से संपर्क किया गया।
उसके बाद परिवार के लोग आमरासोता फांडी पहुंचने के बाद आखिरकार पुलिस की मौजूदगी में बच्चे को सही सलामत उसके परिजनों को सौंपा गया। हालांकि चंचल के पिता शुभोजीत केवड़ा ने कहा कि उनके घर के पास एक प्राथमिक स्कूल है जहां वह पढ़ता था और वह अपने स्कूल से ही गायब हो गया था उन्होंने पुलिस में इसकी खबर दी थी लेकिन तब तक टीएमसी कार्यकर्ताओं को वह बच्चा मिल गया था।अपने बच्चे को देखकर परिवार के लोगो की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। अपने बच्चे को पा कर सभी का सराहना की और उन्हें धन्यवाद दिया।