कोलकाता । भारतीय जनता पार्टी की महिला नेत्री द्वारा पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर पिछले तीन दिनों से राजधानी कोलकाता से सटे हावड़ा में मुस्लिम समुदाय के उपद्रव पर लगाम लगाने के लिए राज्य सचिवालय में आपातकालीन बैठक हुई है। शनिवार अपराह्न के समय राज्य के मुख्य सचिव हरि कृष्ण द्विवेदी, गृह सचिव बीपी गोपालिका, राज्य में कानून व्यवस्था के एडीजी समेत हावड़ा पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी इस बैठक में शामिल हुए हैं। सचिवालय सूत्रों ने बताया है कि पिछले तीन दिनों से जारी हिंसा और प्रशासन की सख्ती के बावजूद लगातार इसकी बढ़ोतरी को लेकर हावड़ा पुलिस अधिकारियों को फटकार लगाई गई है। इसके अलावा प्रशासनिक अधिकारियों को प्रदर्शनकारियों से सख्ती से निपटने के आदेश दिए गए हैं। खबर है कि हिंसा तोड़फोड़ और आगजनी करने वालों की धरपकड़ के लिए छापेमारी अभियान भी चलाया जाएंगे।
इसके साथ ही तीन दिनों से जारी इस हिंसक प्रदर्शन की गाज हावड़ा पुलिस आयुक्त सी सुधाकर पर गिरी है। उन्हें हावड़ा पुलिस आयुक्त के पद से हटाकर कोलकाता पुलिस का संयुक्त आयुक्त नियुक्त कर दिया गया है। कोलकाता पुलिस के वर्तमान संयुक्त आयुक्त प्रवीण कुमार त्रिपाठी को हावड़ा का पुलिस आयुक्त बनाया गया है। इसी तरह से हावड़ा ग्रामीण के एसपी सौम्या राय को भी हटा दिया गया है। उन्हें कोलकाता पुलिस के साउथ वेस्ट डिविजन में उपायुक्त के तौर पर पोस्टिंग दी गई है जबकि उनकी जगह पर कोलकाता पुलिस के साउथवेस्ट डिवीजन की वर्तमान उपायुक्त स्वाति भंगालिया को हावड़ा ग्रामीण एसपी बनाकर भेजा गया है। इन अधिकारियों को प्रदर्शनकारियों से निपटने के आदेश दिए हैं और आज ही से इन्हें अपना प्रभार संभालने को कहा गया है।