सातवें होली के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिक सम्मानित

कुल्टी। राष्ट्रीय मोदी बरनवाल विकास संघ कुल्टी इकाई का सातवां होली मिलन एवं सम्मान समारोह मंगलवार की रात सेल के कुल्टी क्लब सभा में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं समाज के विशिष्ट वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित कर किया गया ।
होली मिलन एवं सम्मान समारोह का शुभारंभ सर्वप्रथम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मदद फाउंडेशन के संस्थापक रवि शंकर चौबे , महा सचिव रिंकू चौबे एवं राष्ट्रीय मोदी बरनवाल विकाश संघ पश्चिम बंगाल के अध्यक्ष सीताराम मोदी द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर उदघाटन किया गया । मोदी समाज के दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए मौन रखा गया ।

कार्यक्रम के प्रथम चरण में कुल्टी मोदी समाज के वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित कर कार्यक्रम के मुख्य एवं विशिष्ट अतिथि रवि शंकर चौबे एवं रिंकू चौबे के साथ राष्ट्रीय मोदी वर्णवाल विकाश संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेमलाल वर्णवाल, राष्ट्रीय सचिव महेंद्र मोदी , उखड़ा से आए राष्ट्रीय युवा सचिव बीरेंद्र मोदी , पश्चिम बंगाल के अध्यक्ष सीताराम मोदी नियामतपुर से कोषाध्यक्ष मनोज मोदी को मोदी समाज कुल्टी इकाई के पदाधिकारियों द्वारा बुके देकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर राष्ट्रीय मोदी बरनवाल विकाश संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेमलाल बरनवाल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज से सात वर्ष पूर्व कुल्टी में मोदी समाज समिति का गठन हुआ था। समाज के सहयोग से 7 सालों में पूरा कुल्टी समाज मिलकर प्रत्येक महीने में थोड़े थोड़े फंड जमा कर तीन लाख रुपए इकठ्ठा किया ।इसी तीन लाख रुपए का फंड को देखते हुए कुल्टी मोदी समाज के सचिव आदरणीय रवि मोदी एवं अध्यक्ष प्रेमलाल बरनवाल चार कट्ठा दो शतक सात डिसिमिल जमीन जिसका वर्तमान कीमत लगभग 8 लाख रुपए है। इसी कड़ी मोदी समाज से एक व्यक्ति गुप्त दान के रूप में कुआं बनाने, वही कुल्टी मोदी समाज के अशोक मोदी एक लाख रुपए नगद, दिलीप लाल बरनवाल 11 हजार श्यामलाल मोदी 5 हजार, उखड़ा से आए श्री सीताराम मोदी जी 25 हजार की घोषणा के साथ
बीरेंद्र मोदी और नियामतपुर से मनोज मोदी ने सहयोग करने की सहमति जताई है ।समारोह के दौरान झारखंड के निरसा से आए मोदी समाज के ही जादूगर पवन मोदी ने समारोह में हैरतअंगेज जादू दिखाकर लोगो को मंत्रमुग्ध कर दिया ।कार्यक्रम का संचालन महेंद्र मोदी ने किया इस अवसर पर अध्यक्ष प्रेमलाल बर्नवाल ,सचिव रबी मोदी कोषाध्यक्ष रघु मोदी, कार्यकारणी दिलीप लाल बरनवाल, नकुल मोदी,राजू मोदी, पिंटू मोदी,रौनक बरनवाल, दीपक मोदी,प्रदीप मोदी, विकाश मोदी,अनिल मोदी, राजकुमार मोदी,सोनू मोदी ने दानदाताओं को आभार व्यक्त किया।अंत में सौहार्द एवं प्रेम का प्रतीक होली मिलन के माध्यम से सभी ने एक दूसरे का गले लगाकर बधाई दिया साथ ही अबीर एवं गुलाल के साथ फूलों की विशेष होली खेली गई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?