जामुड़िया। इन दिनों मुसलमानों का पवित्र रमजान का महीना चल रहा है.रोजेदार रमजान के महीने में पूरा दिन रोजा रखने के बाद शाम को इफ्तार करते हैं. रविवार को जामुड़िया के टाउन हॉल में विधायक हरे राम सिंह के तत्वाधान में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया था. जिसमें जामुड़िया के विधायक हरे राम सिंह, युवा टीएमसी नेता प्रेमपाल सिंह के अलावा इस क्षेत्र के तमाम स्थानीय निवासी उपस्थित थे. यहां पर असर की नमाज अदा की गई. इसके बाद सभी ने मिलकर इफ्तार किया.इस मौके पर हरेराम सिंह ने कहा कि अभी रमजान का पवित्र महीना चल रहा है.रोज शाम को मुस्लिम समुदाय के लोग इफ्तार करते हैं. आज जामुड़िया टाउन हॉल में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया था, जिसमें इस क्षेत्र के तमाम निवासी उपस्थित थे. यहां पर सभी धर्म के लोग उपस्थित थे और सभी ने मिलजुल कर इफ्तार का आनंद उठाया.उन्होंने कहा कि जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र सभी धर्म के लोगों के लिए बेहद खास जगह है. यहां पर सभी धर्म के लोग मिलजुल कर रहते हैं और आज की इफ्तार पार्टी में भी सभी धर्म के लोग सम्मिलित हुए हैं. उन्होंने सभी को माहे रमजान की बधाई दी.वही युवा टीएमसी नेता प्रेमपाल सिंह ने भी सभी को रमजान के पवित्र महीने की बधाई दी और कहा कि जामुड़िया के विधायक हरे राम सिंह के तत्वावधान में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया था, जिसमें सभी धर्म के लोग शामिल हुए यहां पर परंपरा के अनुरूप शाम की नमाज अदा की गई और उसके बाद सभी ने एक साथ इफ्तार किया. उन्होंने कहा कि जामुड़िया में सभी लोग सांप्रदायिक सौहार्द के साथ रहते हैं और आज के इफ्तार पार्टी के दौरान भी वैसा ही नजारा देखा गया। मौके पर अमरनाथ चाटर्जी, सिद्धार्थ राणा,मुजम्मिल शहजादा, शेख शानदार, विश्वनाथ बाउरी आदि के अलावा बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग थे।