दुर्गापुर। देश और समाज को समर्पित दुर्गापुर भोजपुरी मंच की ओर से सर्व धर्म होली मिलनोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस मौके पर कोयलांचल और शिल्पांचल के मशहूर लोक कलाकार मेघनाथ राय और उनकी टीम ने फगुआ और अंत में चैता गाकर समारोह में चार चांद लगा दिया,उपस्थित श्रोताओं ने फगुआ और चैता गीत को खूब सराहा और लुप्त उठाया। मंच के समारोह में दुर्गापुर नगर निगम की चेयरपर्सन अनिंदिता मुखर्जी, दुर्गापुर थाना के ओसी संजीव दे , ऐजोन फांड़ी के आईसी रमीजूर रहमान , तृणमूल कांग्रेस दुर्गापुर दो नंबर ब्लॉक के प्रेसिडेंट उज्जवल मुखर्जी , युवा तृणमूल कांग्रेस के प्रेसिडेंट राजू सिंह, दुर्गापुर नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के मेंबर धर्मेंद्र यादव , राखी तिवारी , तृणमूल कांग्रेस दुर्गापुर दो नंबर ब्लॉक हिन्दी प्रकोष्ठ के प्रेसिडेंट दिनेश यादव , समाज सेवी प्रभुनाथ गिरी, अशोक पांडे, प्रभुनाथ साव आदी ने पहुंच कर होली समारोह को सफलमय बना दिया। होली मिलनोत्सव समारोह को सफल बनाने में मंच के प्रेसिडेंट डा. सत्य देव ओझा, महासचिव विपिन कुमार, कोषाध्यक्ष गणेश प्रसाद, वरिष्ठ सदस्य राम आसन सिंह, अशोक वर्मा, बलराम मिश्र, एके मिश्र, एस एन मिश्र, धुव्र प्रसाद, बीबी ओझा, युवा भोजपुरी मंच के गणेश शर्मा, मनोज कुमार साव, रविंद्र वर्मा, केदार नाथ ओझा , उमाशंकर प्रसाद, विजय प्रसाद आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई, इस अवसर पर ठंडई का इंतजाम भी किया था मंच ने।