कोलकाता । कान्यकुब्ज सेवा ट्रस्ट एवम् कलकत्ता कान्यकुब्ज सभा द्वारा होली के अवसर पर बासंती फाग का आयोजन रविवार 16 मार्च को कान्यकुब्ज भवन, अहिरीटोला में होगा । कान्यकुब्ज सेवा ट्रस्ट के चेयरमैन पण्डित लक्ष्मीकांत तिवारी, कान्यकुब्ज सभा के अध्यक्ष दीपक मिश्रा, सचिव कुलदीप दीक्षित एवम् अतिथि उपस्थित रहेंगे । ढोल, मृदंग, मंजीरों की मस्ती भरी धुन में बासंती फाग के आयोजन के लिये संयोजक जयकरण त्रिवेदी, अभिषेक तिवारी एवम् कार्यकर्ता सक्रिय हैं ।