जामुड़िया। जामुड़िया के निंघा इलाके स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग 19 के निंघा नव आश्रम दिनेश पांडेय होटल के प्रांगण में विहंगम योग होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर पूरे कार्यक्रम के संयोजक विश्वनाथ चौबे ने बताया कि पूर्णिमा के शुभ अवसर पर गुरुवार को व्यंगम योग होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया है प्रत्येक वर्ष पूर्णिमा के दिन हमारे इस प्रांगण में सत्संग,भजन, सर्वेद पाठ और विश्व शांति वैदिक यज्ञ एवं भंडारे का कार्यक्रम आयोजित होता है, क्योंकि सामने होली का त्यौहार है सभी कुछ भूल कर नए सिरे से अपने कार्य को आगे बढ़ाते हैं इस होली के अवसर पर दुश्मनी को भूलकर दुश्मनों को भी गले लगाते हैं हमारे इस कार्यक्रम में हवन करने का मुख्य उद्देश्य यह है कि चारों तरफ सुख शांति और समृद्धि का आगाज हो आपसी भाईचारा बढ़ता रहे हम सभी मिलकर पूरे विश्व में ब्रह्म विद्या का प्रचार करते रहे ब्रह्म विद्या व विद्या है जिससे कि अपना ज्ञान होता है कि हम क्या है हम इस पृथ्वी पर क्यों आए हैं हमको इस पृथ्वी में कौन भेजा है इसका उद्देश्य क्या है हमको उसे भूलकर माया जाल को त्याग कर अपने वास्तविक उद्देश्य की पूर्ति के लिए हम ब्रह्म विद्या का ज्ञान प्राप्त करें यही विहंगम योग की शिक्षा है इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में महिलाएं पुरुष एवं बच्चे उपस्थित हुए थे इस कार्यक्रम के दौरान भंडारे का भी आयोजन किया गया था जिसे सभी लोगों ने प्रसाद के रूप में ग्रहण किया इस होली मिलन के अवसर पर आए हुए अतिथियों को उत्तरीये पहनकर उनका भव्य स्वागत किया गया एवं सभी लोगों ने एक दूसरे को ग़ुलाल अबीर लगाकर एक दूसरे को गले लगाकर स्वागत किया गया। इस मौके पर
विधायक के प्रतिनिधि एवं युवा नेता प्रेमपाल सिंह, आसनसोल नगर निगम के एमआईसी सुब्रत अधिकारी, एमआईसी दिवेंदु भगत, संयोजक विश्वनाथ चौबे मुनीमहेश पांडेय, प्रमोद सिंह, भरत सिंह, दिनेश पांडेय और नवल सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।