जामुड़िया। जामुड़िया इलाके स्थित मोनालिसा डांस एकेडमी की ओर से दुसरे वर्ष बड़े ही उत्साह की साथ बसंत उत्सव मनाया गया यह बसंत उत्सव कुंआ मोड़ से शुरू होकर बड़तल्ला जामुड़िया ग्राम पेट्रोल पम्प जामुड़िया बाजार होते हुए थाना मोड़ में आकर समाप्त हुआ जहां छोटे छोटे बच्चों ने अपने कला को प्रस्तुत किया इसके बारे में जानकारी देते हुए मोनालिसा दतो ने बताया कि हर साल उनके संस्था की तरफ से होली के पूर्व संध्या पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहा है पहले एक दूसरी संस्था के साथ संयुक्त रूप से इसका आयोजन किया जाता था लेकिन अब उनके संस्थापक इस कार्यक्रम का आयोजन करती है यहां पर सांस्कृतिक अनुष्ठानों का आयोजन होता है नृत्य गीत संगीत का आयोजन किया जाता है उन्होंने कहा कि थाना मोड बस स्टैंड के पास एक अग्नि उत्सव का आयोजन किया जाएगा जिसे होलिका दहन भी कहा जाता है सभी सरकारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए इस अग्नि उत्सव का आयोजन किया जाएगा उन्होंने कहा कि कुआं मोड़ से शोभायात्रा शुरू होगी और थाना मोड बस स्टैंड के पास शोभा यात्रा समाप्त होगी और वहां पर सभी संगीत अनुष्ठान और अग्नि उत्सव का आयोजन किया जाएगा।