विधायक गोपाल शर्मा के आरोपों से विपक्ष में बौखलाहट

भाजपा ने कांग्रेस की के-3 स्कीम कमाओ – खाओ – खिलाओ और और बीबीआईपी कल्चर – भ्रष्ट, भू-माफिया इम्पॉर्टेंट पॉलिटिशियंस का अंत किया
– सिविल लाइंस विधायक बोले- कांग्रेस राज में जेडीए को ‘जयपुर विनाश प्राधिकरण’ कहने लगे थे लोग

जयपुर(आकाश शर्मा)। विधानसभा में शुक्रवार को नगरीय विकास पर चर्चा के दौरान सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा ने विपक्ष को जमकर घेरा। शर्मा ने कहा कि भजनलाल सरकार ने राज्य में के-3 स्कीम कमाओ – खाओ – खिलाओ का अंत किया। बीबीआईपी कल्चर – भ्रष्ट, भू-माफिया इम्पॉर्टेंट पॉलिटिशियंस का अध्याय समाप्त हो चुका है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने पहले साल के बजट में नव-निर्माण की नींव रखी। दूसरे साल बजट में भविष्य का विजन सामने रखा। विधायक शर्मा ने आरोप लगाते हुए कांग्रेस को नगरीय विनाश की जननी बताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में जेडीए को जयपुर विनाश प्राधिकरण कहा जाने लगा था। शर्मा के आरोपों से विपक्ष में बौखलाहट मच गई। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और अन्य नेता बार-बार टोकते रहे।

नगरीय विकास का सबसे बड़ा बजट भाजपा ने दिया
विधायक शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान कांग्रेस शासन के कलंक मिटाकर इतिहास रचने की ओर बढ़ चला है। राजस्थान में नगरीय विकास का सबसे बड़ा बजट भाजपा सरकार ने दिया। 2024-25 में 17 हजार करोड़ से अधिक के यूडीएच बजट के साथ भाजपा सरकार ने रिकॉर्ड बनाया। जबकि पिछली कांग्रेस सरकार ने 5 साल में 44 हजार करोड़ ही दिए थे। भजनलाल सरकार ने सिर्फ 2 वर्ष में 33 हजार करोड़ दिए। बजट में जयपुर की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए 250 करोड़ रुपए की विशेष घोषणा का स्वागत योग्य है।

जयपुर को जाम सिटी बनाया
शर्मा ने कहा कि कांग्रेस राज में जयपुर को जाम सिटी बनाकर रख दिया। सिटी में गाड़ियों की औसत रफ्तार सिर्फ 10 किमी/घंटा रह गई है। जयपुर का व्यक्ति हर साल 83 घंटे ट्रैफिक में गंवा देता है। इसीलिए जयपुर के लिए 6 एलिवेटेड रोड और 1 फ्लाईओवर की घोषणा भजनलाल सरकार के दूरदर्शी विजन का हिस्सा है।

कांग्रेस सिर्फ पार्टी नहीं, भ्रष्टाचार का निशान
वहीं, शर्मा ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए काव्यात्मक लहजे में कहा कि कांग्रेस सिर्फ पार्टी नहीं, इक मुकम्मल बयान है। इसके चेहरे पर भ्रष्टाचार का एक अनमिटा निशान है। उन्होंने कहा कि 2018 (भाजपा शासन) में जयपुर की स्वच्छता रैंकिंग 39 थी, जो 2023 में हैरिटेज 171वें, ग्रेटर 173वें स्थान पर पहुंच गया। इस अवधि में राजस्थान देश में 16 पायदान नीचे चला गया।

करप्शन का कंपटीशन चल रहा था
विधायक शर्मा ने कहा कि राजस्थान को लगातार तीन साल तक देश के सबसे भ्रष्ट राज्य का दर्जा दिलवाने वाली पिछली सरकार को कैसे भूल जाएं? कांग्रेस ने राजस्थान को भ्रष्टाचार के महाजाम में फंसा दिया था। उन्होंने कहा कि मंत्री तक पट्टा सिंगल, प्रॉफिट डबल के फेर में लगे थे। सरकार में करप्शन का कंपटीशन चल रहा था। जमीन हड़पने वाले मंत्री राज्यपाल बन गए तो पट्टों में धांधली के आरोपी जेडीसी को आगे चलकर एडवाइजर बना दिया गया। शर्मा ने कहा कि कांग्रेस की नीति और नीयत हमेशा कठघरे में रही। पूर्व मुख्यमंत्री हरिदेव जोशी के घर की 50 वर्षों से बनी दीवार तोड़ दी, लेकिन बगल में पूंजीपति के अतिक्रमण को छोड़ दिया गया। सिविल लाइंस क्षेत्र में तीन बेटियों के पिता की थड़ी बुलडोजर से उजाड़ देने के कारण उसे आत्महत्या करनी पड़ी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?