पुरुलिया : पुरुलिया जिले के रघुनाथपुर स्थित डीवीसी थर्मल पावर प्लांट से लगातार फैल रही प्रदूषण को लेकर इंडियन यूथ फोर्स नामक एक स्वयंसेवी संगठन ने फैक्ट्री अधिकारियों के साथ वार्ता की और ऐसी ही कई मांगें उठाईं। सभी मांगों को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा गया।
आरोप है कि ताप विद्युत संयंत्रों से निकलने वाली राख से लदे वाहनों से निकलने वाली राख सड़क पर गिर रही है, जिससे सड़क पर प्रदूषण फैल रहा है। फैक्ट्री अधिकारी प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए कोई उपाय नहीं कर रहे हैं। सड़क पर गिरते ये छाई सड़कों से गुजरने वाली वाहनों से लगातार उड़ रहे हैं जिससे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आसपास के क्षेत्रों में रह रहे लोगों को भी परेशानी हो रही है। इसे लेकर इस बार, इंडियन यूथ फोर्स नामक एक स्वयंसेवी संगठन ने फैक्ट्री अधिकारियों के साथ वार्ता की और ऐसी ही कई मांगें उठाईं है।
इसमें स्थानीय भूमिहीन लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने, स्थानीय बेरोजगार युवाओं को रोजगार में प्राथमिकता देने, सीएसआर फंड की धनराशि का समुचित उपयोग करने, फैक्ट्री परिसर में पेयजल सुविधा उपलब्ध कराने तथा सड़क निर्माण समेत विभिन्न मुद्दों पर भी फैक्ट्री अधिकारियों के साथ चर्चा की गई।
इंडियन यूथ फोर्स के अध्यक्ष एवं संस्थापक सम्राट सिंह ने कहा, “हमने क्षेत्र के लोगों के हित में अपनी मांगें फैक्ट्री अधिकारियों तक पहुंचा दी हैं।” फैक्ट्री अधिकारियों ने मांगों को गंभीरता से सुना और समाधान का आश्वासन दिया। सम्राट सिंह ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं तो आने वाले दिनों में बड़ा आंदोलन किया जाएगा, यहां तक कि फैक्ट्री को बंद भी किया जा सकता है।