पुरुलिया : जैसे-जैसे वसंत ऋतु धीरे-धीरे आ रही है, पलाश के फूलों ने पुरुलिया जिले के विभिन्न हिस्सों में एक मंत्रमुग्ध कर देने वाला माहौल बना दिया है। कहने की जरुरत नहीं की यह पलाश रंगा, पुरुलिया की सुंदरता को कई गुना बढ़ा देता है। इस खूबसूरती का आनंद लेने के लिए राज्य समेत विभिन्न राज्यों से पर्यावरण प्रेमी पुरुलिया की ओर खींचे चले आते हैं।
हालांकि, यह कहने की आवश्यकता नहीं है कि अन्य वर्षों में, यह देखा जा सकता है कि इस पलाश के पेड़ से फूल तोड़ लिए जाते हैं और विभिन्न तरीकों से नष्ट कर दिए जाते हैं। जो कुछ हद तक रूपसी (खूबसूरत) पुरुलिया को बिगाड़ देता है। इसलिए इस वर्ष पुरुलिया जिला पुलिस की पहल और रघुनाथपुर पुलिस की सक्रियता से रघुनाथपुर क्षेत्र में पलाश के पेड़ों पर बैनर लगाए जा रहे हैं ताकि सभी लोगों के बीच पलास के फूलों के कारण पुरुलिया की खूबसूरती के प्रति जागरूकता फैलाई जा सके।
बैनर पर लिखा है, “पलाश के फूल न तोड़ें, उन्हें बर्बाद न करें।” खूबसूरत पुरुलिया को और भी खूबसूरत बनाने वाले इन पलाश के फूलों को देखिए और आनंद लीजिए। इसे लेकर क्षेत्रवासियों ने पुरुलिया जिला पुलिस और रघुनाथपुर पुलिस की इस पहल की सराहना की है।