दुर्गापुर। ब्लिट्ज 2025 का आयोजन एनएस एचएम नॉलेज कैंपस में सफलतापूर्वक किया गया। इस बार खेल, सांस्कृतिक और खाद्य महोत्सव 19 से 22 फरवरी 2025 तक आयोजित किया गया था। यह पारंपरिक अंतर-कॉलेज उत्सव रचनात्मकता, प्रतिभा और शारीरिक कौशल का एक शानदार प्रदर्शन था, जहाँ विभिन्न कॉलेजों और स्कूलों के छात्र इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए एक साथ आए। इस कार्यक्रम का उद्घाटन गणेश और सरस्वती वंदना और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।प्रोफेसर डॉ. आलोक सत्संगी, पीयूष भट्टाचार्य, गौतम बसु, डॉ शांता डे, डॉ शांतनु बनर्जी, डॉ मिलिंद, डॉ विजय मंडल, डॉ मनोजीत मित्रा, संदीप बनर्जी व अन्य शख्सियतों के बाद डॉ देव कुमार दास व डॉ नीलकमल बारो ने मशाल जलाकर इस खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन किया, ब्लिट्ज 2025 में फैशन शो, रॉक बैंड प्रदर्शन और डीजे नाइट्स समेत कई प्रतियोगिताएं हुईं, जिसने सभी लोगों के मन में एक अविस्मरणीय अनुभव पैदा कर दिया, शुक्रवार शाम को ग्रैंड फूड फेस्ट का आयोजन किया गया जिसमें खाने के शौकीनों के लिए तरह-तरह के लजीज व्यंजन थे, ब्लिट्ज 2025 के आखिरी दिन खेलों में हिस्सा लेने वाले सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए गए.पुरस्कार वितरण समारोह में राज्य मंत्री प्रदीप कुमार मजूमदार, आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण के चेयरमैन कवि दत्ता, दिलीप सिंह मेहता चेयरमैन ट्रस्टी, फ्रांसिस एंटनी ट्रस्टी श्री सिद्धांत फ्रांसिस और डॉ. आलोक सत्संगी निदेशक एनएसएचएम नॉलेज कैंपस। इस वर्ष 14 सांस्कृतिक एवं 11 खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें 38 महाविद्यालयों एवं 9 विद्यालयों ने भाग लिया।