कोलकाता,23 फरवरी। कबीर म्यूजिकल ग्रुप की ओर से आप के लिए मस्त म्यूजिकल इभनिंग की तरफ से एक शाम गायकों के नाम से हाजरा के सुजाता सदन में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य आयोजक मोहम्मद अकील कुरैशी ने बताया कि हमारा यह वार्षिक कार्यक्रम है।बंगाल के जाने माने गायक कलाकार आते हैं। जिन्होंने अपने गायकी के माध्यम से गीत गाये हैं उनमें मोहम्मद आदिल, सुष्मिता पाल, एहसान अली, नीलिमा, प्रतिमा, राजा, अल्तमस खान ने गीत सुनाकर सबके दिलों पर छा गये। मोहम्मद अकील कुरैशी ने कहा कि ‘सबको तलाश है रफी साहब के गाने का,मुझे तलाश है उनके किरदार अपनाने का।’ इतना सुनते ही तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा सदन गूंज उठा। उन्होंने यह भी बताया कि आने वाला वर्ष में एक दिन में तीन कार्यक्रम आयोजित होगा। इस कार्यक्रम में समाज के समाजसेवी मेहमान पधारे जिनमें मुख्य अतिथि जयंतो पाल, जाहिद अख्तर, मनवर,प्रदीप कुमार धानुक, उपस्थित थे। बंगाल का मशहूर ढोल वादक मानिक घोराई ने ढोल पर ऐसे थिरके कि गायक को पन्द्रह मिनट तक गाना बंद करना पड़ा और मानिक घोराई को दर्शक देखते रह गये। लोगों ने इनकी इस हूनर को काफी सरहाया।अंत में जिनके सहयोग से कार्यक्रम सफल रहा उद्घोषक आंशु, अमन, रफीक, और बैंड सुर साधना।